बढ़ते कोरोना  के मद्देनजर एसपी ने थाना प्रभारियों की ली बैठक

बिलासपुर । बढ़ते कोरोना केसेस के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने धारा 144 के तहत जारी आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए. सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क पर कड़ाई से कार्यवाही की जाएगी.निर्देश की अवहेलना पर एफ आई आर भी किए जाएंगे. राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग पांच टीमें बनाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने एवं भीड़ से बचने के लिए माइक के माध्यम से सभी क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कराया जाए एवं नहीं मानने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाये.
पुलिस अधीक्षक  द्वारा इस दौरान यह भी निर्देशित किया गया की इस पूरी कार्रवाई के दौरान निगम की टीम को भी साथ में रखा जाए और ऐसे प्रतिष्ठान व दुकान जो इन नियमों का पालन नहीं करते उन्हें सील करने की भी कार्रवाई की जाए. विभिन्न प्रकार के पब्लिक ट्रंसपोर्ट जैसे ऑटो , बस आदि में भी निर्धारित क्षमता के अनुसार ही यात्री बैठे यह सुनिश्चित किया जाए।
 

Leave a Reply