बस व कार में जबदस्त भिडं़त, १२ घायल

बिलासपुर । स्कूल बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत दोपहर 1 बजे करीब रतनपुर बेलगहना मार्ग में बारीडीह के नवापारा में हो गई। जिसमें दर्जनभर से अधिक बच्चे घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चपोरा के योगीराज विद्या मंदिर की स्कूल बस क्रमांक सीजी 10 जी 1703 रतनपुर से बेलगहना की ओर जा रही थी। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक  सीजी 04 एमजी 3358 के चालक ने बारीडीह नवापारा के पास तेज रफ्तार के साथ बस को टक्कर मार दी। दिल दहला देने वाली इस घटना को टालने के लिए बस के ड्राइवर राजा ने बस को एक तरफ मोडऩे की कोशिश की। इस कोशिश में बस पलट गई और बस में सवार दर्जन भर से अधिक बच्चे, टीचर चालक और सह चालक घायल हो गए। वहीं दुर्घटना के बाद कार खेत में जा घुसी। इस दुर्घटना के बाद कार के चालक रीवा बाड़ सागर कॉलोनी निवासी देवेंद्र शुक्ला को लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायल बच्चों को लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। यह दुर्घटना दोपहर 1 बजे बारीडीह नवापारा के पास हुई। घटना के बाद यहां अफरा तफरी मच गई। एक तरफ जहां दुर्घटना के बाद बस पलट गई वहीं कार भी खेत में जा घुसी इस दुर्घटना में बस के ड्राइवर राजा, सहायक चालक चंदू , शिक्षिका अनुराधा गुप्ता के अलावा बेलगहना के छात्र सुमित पैकरा, रितेश कुमार के साथ करीब दर्जनभर बच्चों को चोटे आई है। जिन का इलाज चपोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। वहीं घायल चालक, सह चालक और शिक्षिका का इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक पर गुस्सा उतारना चाहा लेकिन तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी और उसने चालक को सुरक्षित निकाल लिया। इधर इस दुर्घटना के बाद बच्चे डरे सहमें नजर आए। रोते हुए बच्चों को किसी तरह शांत कराया गया और फिर उन्हें उनके घर भेज दिया गया।

Leave a Reply