बार्टी, केनिन आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची

मेलबर्न । आस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एशले बार्टी आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। बार्टी ने क्वार्टर फाइनल में हुए मुकाबले में पेत्रा क्वितोवा को आसानी से 7-6 (8/6), 6-2 से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में बार्टी का उनका सामना अमेरिका की सोफिया केनिन से होगा। बार्टी ने पहले सेट में क्वितोवा को हराकर यहां पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनायी। बार्टी अगर यहां जीत दर्ज करती हैं तो 1978 में क्रिस ओ नील की खिताबी जीत के बाद मेलबर्न में खिताब जीतने वाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। वहीं सोफिया केनिन ने ट्यूनीशिया की ओनस जाबेर को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने गैरवरीयता प्राप्त जाबेर को 6-4, 6-4 से हराया। केनिन ने पिछले मुकाबले में अमेरिका की 15 वर्षीय कोको गॉफ को हराया था। 
 

Leave a Reply