बार्डर पार से आएं पाकिस्तानी कबूतर की हो रही जांच पड़ताल 

बीकानेर । भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद पर 3 दिन पहले पाक से उड़कर भारत आए पाकिस्तानी कबूतर को जांच-पड़ताल के लिए मंगलवार को बीकानेर लाया गया है। यहां जांच-पड़ताल के लिए वेटरनरी कॉलेज भेजा गया है। यहां पाकिस्तानी कबूतर की गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी। इस पाकिस्तानी कबूतर की पूंछ पर और दाहिनी तरफ उर्दू भाषा में मुहर  लगी हुई है। पूंछ पर कुछ नंबर भी लिखे हुए हैं। ये नंबर संभवता फोन नंबर हो सकते हैं। यह कबूतर श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके में स्थित 61-एफगांव में गत शनिवार को मिला था। कबूतर पर मुहर आदि देखकर गांव के लखविन्द्र सिंह ने इसके बारे में बीएसएफ को सूचित किया था। बीएसएफ के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर कबूतर को पकड़कर उसकी जांच-पड़ताल की। इसके बाद बीएसएफ ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में ले लिया था। सरहद पार पाकिस्तान से उड़कर आए इस कबूतर पर उर्दू भाषा में पूंछ पर कुछ नंबर (संभवत:फोन नंबर) और उस्ताद अख्तर तथा दाईं तरफ उर्दू भाषा में ही इरफान या मरफान लिखा हुआ है। कबूतर को पकड़े जाने के बाद पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी की टीम इसकी गहनता से जांच कर चुकी हैं। अब इस आगे की जांच के लिए वेटरनरी कॉलेज लाया गया है। करणपुर पुलिस के अनुसार बॉर्डर पार पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोग कबूतरबाजी के शौक के लिए कबूतर पालते हैं। प्रथम दृष्टया यह कबूतर भी कबूतरबाजी के किसी शौकीन का माना जा रहा है। फिर भी एहतियात के तौर सुरक्षा एजेंसियां इसकी पूरी जांच पड़ताल कर रही हैं। 

Leave a Reply