बालटिक सागर में 3 महीने में तैयार हुआ विंड फार्म- 4 लाख घरों को बिजली

बर्लिन । जर्मनी के बाल्टिक सागर में 3 माह में विशाल बिंड फॉर्म तैयार किया गया है। यहां पर 60 टरबाइन लगाई गई हैं, जो 4 लाख घरों को बिजली सप्लाई कर सकेंगी। विंड फार्म जर्मन द्वीप के रुईगेन और स्वीडन के उत्तरी किनारों के बीच में स्थित है । इसके लिए विंड जनरेटर तक 50 किलोमीटर लंबी केवल बिछाई गई है। जर्मन के चांसलर एंगेला मर्केल ने इस विन फॉर्म का उद्घाटन किया है। यहां से पैदा होने वाली बिजली फ्रांस, सब स्टेशन में पहुंचाई जाएगी। जहां से चार लाख घरों तक लगभग 385 मेगा वाट बिजली की सप्लाई होगी।

Leave a Reply