बिक सकती हैं अ‎निल अंबानी के रिलायंस कै‎पिटल की दो कंपनियां

मुंबई । अ‎निल अंबानी की रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) और रिलायंस कमर्शल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) को क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ये दोनों कंपनियां नई इक्विटी बेचकर फंड जुटाने की कोशिश करेंगी। इनकी होल्डिंग कंपनी रिलायंस कैपिटल सही प्राइस पर नए निवेशकों को मालिकाना हक देने के लिए तैयार है। अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस कैपिटल के सीईओ अमित बाफना ने कहा ‎कि हम देश-विदेश के निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं और हमें एक-दो महीने में इक्विटी कैपिटल मिलने की उम्मीद है। कैपिटल मिलने से भविष्य में ग्रोथ हासिल करन में मदद मिलेगी। इसके साथ ही क्रेडिट रेटिंग फर्मों का भरोसा भी बढ़ेगा। जानकारी के मुता‎बिक आरएचएफएल और आरसीएफएल 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की कोशिश कर सकती हैं। वैल्यूएशन के आधार पर यह रकम अधिक भी हो सकती है। रिलायंस कैपिटल के पास आरसीएफएल में 100 फीसदी और आरएचएफएल में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। नए ‎निवेशकों को शेयर्स बेचने से यह हिस्सेदारी घटकर आधी या इससे कम हो सकती है। यह हमें प्राप्त होने वाले वैल्यूएशन पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply