भारतीय की हत्या पर अमेरिकी सांसदों ने जताया विरोध

वाशिंगटन,

अमेरिकी सांसदों ने भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की नस्लीय हत्या की सार्वजनिक तौर पर निंदा की है। कंसास सिटी के इस हत्याकांड की आलोचना करते हुए सांसदों ने कहा कि देश में हिंसा की इस बेहूदा हरकत के लिए कोई जगह नहीं है।
 
कैलिफोर्निया की भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने ट्वीट कर कहा कि कन्सास की घटना से वह बेहद आहत हैं। डेमोक्रेटिक सीनेटर ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं घटना के शिकार लोगों और उनके परिवार के साथ है। ’अमेरिकी संसद की एक और महिला सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा, मैं इस वक्त घटना के शिकार लोगों और दुख में डूबे उनके परिवार के बारे में सोच रही हूं। मेरी भावनाएं उनके साथ हैं। हमारे देश में हिंसा की इस तरह की बेहूदा हरकत की कोई जगह नहीं है। इस त्रासदी से मेरा दिल टूट चुका है। जयपाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय अमेरिकी हैं।

कैलिफोर्निया से ही सांसद ब्रैड शरमन ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अमेरिका में हत्या और जनसंहारों के लिए कोई जगह नहीं है। भारतीय मूल के एक और सांसद आरओ खन्ना ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।

आरोपों के घेरे में ट्रंप

कंसास की इस घटना से भारतीय प्रवासियों को बीच हेट क्राइम के प्रति डर काफी बढ़ गया है। कुचिभोतला की हत्या के चश्मदीदों का कहना था कि हमलावर ने उन्हें खाड़ी देश का आप्रवासी समझते हुए गोली मारी थी।

प्रमिला जयपाल ने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमेरिकी प्रशासन ने प्रवासियों के प्रति जिस तरह का नफरत भरा रवैया जाहिर किया है, उससे नस्लीय हमले काफी बढ़ गए हैं।

हाल में रेडमेंड के सिएटल उपनगरीय इलाके  में एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मस्जिद पर दो बार हमला हो चुका है।

Leave a Reply