भारतीय दवा बाजार 19 महीने के ‎निचले स्तर पर 

मुंबई । बाजार रिसर्च फर्म एआईओसीडी-एडब्ल्यूएसीएस के मुताबिक भारतीय दवा बाजार (आईपीएम) की वृद्धि मई में 19 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गई। साल दर साल आधार पर मई में घरेलू दवा बाजार में सात फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इससे पहले अक्टूबर 2017 में यह 4.9 फीसदी रही थी। आंकड़ों के अनुसार पहली बार मई में सभी स्थाई चिकित्सा दवाओं में केवल एक अंक में वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने आईपीएम बिक्री 11,244 करोड़ रुपए की रही। एआईओसीडी-एडब्ल्यूएसीएस के आंकड़ों के अनुसार पिछली लगातार चार तिमाहियों में आईपीएम वृद्धि दर औसतन 10 फीसदी रही थी। मई 2019 में एंटी-डायबिटिक में 9.8 फीसदी, कार्डियोवस्कुलर में 9 फीसदी, सेंट्रल नर्वस सिस्टम (सीएनएस) सेगमेंट में 8 फीसदी, श्वसन में 4.2 फीसदी, त्वचाविज्ञान में 6.3 फीसदी और जठरांत्र में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मूल्य नियंत्रित जरूरी दवाओं की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) 2013 अणु बाजार में 5 फीसदी और गैर-एनएलईएम में 7.5 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। पिछले महीने मात्रा में 66.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि कीमतों में 5 फीसदी का इजाफा हुआ।

Leave a Reply