भारत-पाकिस्तान की सीरीज को लेकर BCCI पर भड़के खेल मंत्री

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज इंग्लैंड में १ जून से शुरु होने वाला है और इस बीच भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ ४ जून को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में फंसती हुई नजर आ रही है। कुछ लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के साथ भारत का खेलना कतई ठीक नहीं है क्योंकि पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज ना आते हुए भारतीय सीमा पर लगातार हमले कर रहा है। वहीं ऐसे में बीसीसीआई भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज करवाने के लिए सोच रही है, जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल बीसीसीआई पर खूब भड़ते नजर आए।

आतंकवाद और खेल एक साथ नहीं

विजय गोयल ने पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की संभावनाओं को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि जब तक पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधिया जारी हैं, तब तक दोनों देश के बीच सीरीज का आयोजन नहीं किया जा सकता। विजय गोयल ने कहा कि बीसीसीआई को सरकार से बात करने के बाद प्रपोजल भेजना चाहिए। आतंकवाद और खेल साथ साथ नहीं हो सकते। पाकिस्‍तान के साथ मौजूदा समय में खेल के संबंध नहीं बनाए जा सकत। सीमा पार से पाकिस्‍तान आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है, ऐसे में उसके साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है।

सीरीज के लिए सरकार से अनुमति ले क्चष्

गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा था कि बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज के खिलाफ नहीं है। ऐसे में खेल मंत्री का बयान इसके बिल्कुल विपरीत है। हालांकि चौधरी ने यह भी कहा था कि क्रिकेट सीरीज तभी संभव होगी जब सरकार इसके लिये हरी झंडी देगी। इस बीच गोयल ने भी साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ किसी तरह की सीरीज पर आगे बढऩे से पहले बीसीसीआई को केंद्र सरकार से इजाजत लेनी अनिवार्य है। भारत ने पाकिस्तान के साथ २००७ से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। हालांकि वर्ष २०१२-१३ में पाकिस्तान ने भारत का संक्षिप्त दौरा किया था जिसमें तीन वनडे और दो टी २० मैच खेले गये थे। गत वर्ष भी आईसीसी के फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम(एफटीपी) के हिसाब से पाकिस्तान को द्विपक्षीय सीरीज के लिये भारत की मेजबानी करनी थी जिससे भारत ने इंकार कर दिया था।
 

Leave a Reply