भारत में IS के पहले हमले के पीछे है ‘खुरासान’: जानिए, कैसे बना यह ग्रुप

लखनऊ
भारत पर हुए आतंकी संगठन IS के पहले हमले के पीछे जिस मॉड्यूल का नाम सामने आ रहा है, उसका 'खुरासान' है। दुनियाभर में दहशत फैलाने के प्लान के तहत IS ने जो नक्शा तैयार किया है, उसमें एशिया के बड़े हिस्से को 'खुरासान' नाम दिया गया है। पुलिस के मुताबिक कानपुर-लखनऊ के कुछ लोकल लड़कों ने इसी से प्रभावित होकर 'खुरासान' नाम का ग्रुप तैयार किया। यूपी के एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि इन लड़कों ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपना ग्रुप खड़ा किया। पुलिस यह भी दावा कर रही है कि सोशल मीडिया के जरिए ही ये लोग एक-दूसरे के संपर्क में रहकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

IS की कार्यप्रणाली को कर रहे थे फॉलो
ग्रुप से जुड़े सभी लड़के IS की कार्यप्रणाली को फॉलो कर रहे थे। यूपी एटीएस के मुताबिक, कानपुर, लखनऊ और इटावा के संदिग्धों के ठिकानों से बरामद लैपटॉप, मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में आईएस का साहित्य दबिक मिला है। इसके अलावा इनके पास से बम बनाने की कई विधियों से जुड़े मटीरियल भी मिले हैं। लैपटॉप और मोबाइल फोन की पड़ताल की जा रही है। यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि ये कितने लोगों के संपर्क में थे और किस-किस से चैट करते थे।

Leave a Reply