भिलाई में शुरू हुआ इसाफ बैंक की शाखा

भिलाई । शांति प्लाजा मां अम्बे हॉस्पिटल के पास पावरहाउस में इसाफ बैंक की नई शाखा का शुभारंभ इसाफ के एक्जिक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट जार्ज के जॉन ने किया। इस अवसर पर सकुल प्रमुख सुधांशु दास, राज्य प्रमुख अनिल पी चाको, क्षेत्र प्रबंधन ईश्वर राव, विकास अधिकारी मितु हेनरी, गुणवत्ता अधिकारी रौशन जॉय सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विकास अधिकारी मितु हेनरी ने बताया कि इसाफ पिछले 27 सालों से समाज के कल्याणकारी संस्था के आधार पर पिछडे वर्ग की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के साथ साथ उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोडऩे के लिए लगातार प्रयासरत है। इसाफ की शुरूआत केरल के थ्रिसुर जिले से हुई थी जो कि दुनिया की आधी आबाद महिलाओं की सामाजिक एवं आर्थिक पिछड़ेपन को गहराई से महसूस करते हुए इस सफर की शुरूआत के पॉल थॉमस ने इस सेवा को भारत के हर कोने कोने में मुहैया कराने का संकल्प लियाथा। इसी संकल्प के आधार पर शुरू हुए सफर स्माल फाईनेंस बैंक से रिटेल ब्रांच में रूपांतरण किया गया। आज करीब 3:3 करोड महिलाहितग्राही, 238 रिटेल शाखा, 198 यूएसबी जिसके साथ 436 बैंक आउटलेट के साथ 114 जिले में 15 राज्यों में हम कार्यरत है। आज इस रिटेल ब्रंाच का भिलाई में शुभारंभ होने से यहंा के ग्राहकों का उन्हें भरपुर लाभ मिलेगा। इस बैंक के तहत हम पिछडे वर्ग के लोगों को वित्तीय समावेशन के तहत बचत खाता, चालू खाता, आरडी एफडी, सुलभ होमलोन, गोल्ड लोन की सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं। 

Leave a Reply