भोपाल में देर रात कफ्र्यू हटा: कलेक्टर बोले-कानून-व्यवस्था बनाए रखने ऐसा जरूरी था

भोपाल । 37 हजार वर्ग फीट की विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने राजधानी के तीन थाना क्षेत्रों में लगाया गया कफ्र्यूू देर रात हटा लिया गया। पुराने भोपाल के हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर के करीब 4 लाख रहवासियों और ट्रेन-बस से भोपाल आने वाले सैकड़ों यात्री अजीब परिस्थिति में फंसे रहे। दरअसल, हाईकोर्ट के अप्रैल 2019 के एक आदेश का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने रविवार सुबह तीन थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू् और 11 क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी। हाईकोर्ट ने राजदेव कॉलोनी की 37268 वर्ग फीट की जमीन पर राजदेव जनसेवा न्यास को कब्जा दिलाने के आदेश दिए थे। यह क्षेत्र घनी आबादी के बीच है, ऐसे में कब्जा दिलाते समय कहीं अशांति न फैले, इसलिए प्रशासन ने एहतियात बरतने का फैसला लिया। इसकी रणनीति शनिवार रात बनी।  कोर्ट के फैसले के बाद भोपाल के हनुमानगंज, गौतम नगर और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में अचानक कफ्र्यू लगाने पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा-यह अचानक नहीं लगाया गया, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए योजना के तहत इसे लगाया गया। उन्होंने कहा कि पुराने मामले में एक पक्ष के जमीन को लेने के कारण शांति भंग होने की आशंका बन रही थी। लोगों को पहले से इसकी सूचना दी गई थी, ताकि वे जरूरत की चीजें ले लें। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं और इमरजेंसी सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य, शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। लोगों को अफवाह फैलाने से बचना चाहिए। लवानिया ने कहा कि अभी कफ्र्यू लगा है। देर रात पुलिस प्रशासन से बात कर पूरी स्थिति का आंकलन किया गया। इसके बाद कफ्र्यू को हटाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply