मंगल-शनि का योग दे रहा है बड़े खतरे का संकेत

मेदिनी ज्योतिष में मंगल-शनि के विभिन्न राशियों में गोचर और उनके अन्य ग्रहों से परस्पर सम्बन्ध के आधार पर प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध की भविष्यवाणी करने सम्बंधित योग अनेक प्राचीन ग्रंथों में दिए गए हैं। इनमे प्रमुख ग्रन्थ हैं बृहत् संहिता, भद्रबाहु संहिता, मयूरचित्रम, अद्भुत सागर, भविष्यफल भास्कर और वर्ष प्रबोध। इन सभी ग्रंथों में मंगल और शनि के रोहिणी नक्षत्र में गोचर को विशेष रूप से अशुभ माना गया है।

ज्योतिषशास्त्री सचिन मल्होत्रा बताते हैं कि, वृषभ राशि में पड़ने वाला रोहिणी नक्षत्र सभी 27 नक्षत्रों में से चन्द्रमा को सर्वाधिक प्रिय है। इसलिए जब कभी कोई क्रूर ग्रह वृषभ राशि में आ कर रोहिणी नक्षत्र को ग्रसित करता है तो चन्द्रमा को स्वाभाविक रूप से कष्ट पहुंचता है, जिससे जनसाधारण को जान-माल की क्षति पहुंचती है। इन दिनों 27 अप्रैल से 16 मई तक मंगल रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे। वृषभ राशि में रोहिणी नक्षत्र से गोचर करते हुए मंगल की आठवीं दृष्टि धनु राशि में स्थित वक्री शनि पर होगी। इसके साथ ही कन्या राशि में वक्री होकर चल रहे गुरु भी अशुभ अवस्था में होकर युद्ध और भूकंप का योग निर्मित कर रहे होंगे।
 
आगे चल कर मंगल मिथुन राशि से भी शनि को देखते हुए जून के महीने में युद्धोन्माद की स्थिति निर्मित करेंगे। मंगल और शनि के इस योग के प्रभाव से मई और जून के महीनों में भूकंप और युद्ध से जन-धन की हानि की आशंका रहेगी। मई के पहले पखवाड़े और जून के मध्य में उत्तर भारत, ईरान, अफगानिस्तान और दक्षिण-पूर्व एशिया में भूकंप का खतरा हो सकता है। धनु राशि के शनि द्वारा पीड़ित होने से उत्तरांचल और उत्तर-प्रदेश में मई-जून के महीने में प्राकृतिक आपदा का भय रहेगा।
 
वृश्चिक राशि पर पड़ने वाली मंगल की दृष्टि इस राशि से प्रभावित विश्व के शीर्ष नेताओं जैसे नरेंद्र मोदी, पुतिन, डोनाल्ड ट्रम्प और एंजेला मर्केल के लिए अनुकूल नहीं है। मई से अगस्त माह के बीच डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में अमेरिका उत्तर कोरिया तथा सीरिया के विरुद्ध कोई बड़ा सैन्य अभियान छेड़ सकता है ऐसी आशंका दिखती है।
 
14 जून 1946 को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर न्यूयार्क में जन्मे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कुंडली सिंह लग्न और वृश्चिक राशि की है। वक्री गुरु की अशुभ दशा में चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मकालीन चन्द्रमा पर गोचर में आ रहे वक्री शनि उनको युद्धोन्माद से ग्रसित कर एक बड़ा वैश्विक संकट खड़ा कर सकते हैं।

Leave a Reply