मलेशिया में शानदार ‎जिंदगी जी रहा है भारत में वांटेड जाकिर नाइक 

क्वालालंपुर । मलेशिया के मीडिया में भारत में वांछित मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाइक हमेशा चर्चाओं में रहता है। वो वहां शानदार जिंदगी जी रहा है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें डालता है। ऐसा लगता है कि मलेशिया के प्रधानमंत्री से लेकर देश के रसूखदार लोगों से उसके मधुर संबंध हैं। वो लोगों से मिलता-जुलता रहता है। क्ववालांपुर में आराम से घूमता-टहलता है। मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ. महाथीर मोहम्मद के साथ मुस्कुराती हुई तस्वीरें बता रही हैं कि वहां की सरकार उसका खास ख्याल रख रहती है। अगर सोशल मीडिया और मलेशिया मीडिया की खबरों की मानें तो ये पक्का है वो वहां ना केवल आराम की जिंदगी गुजार रहा है बल्कि गतिविधियों में भी शिरकत करता है। सत्त्ताधारी लोगों से लेकर धार्मिक नेताओं से वो मेलजोल है। मलेशिया की सरकार उसकी सुख सुविधाओं और सुरक्षा का ख्याल रख रही है।
भारत सरकार के प्रत्यर्पण की मांग के बीच वो महाथीर मोहम्मद के आधिकारिक आवास पर गया। वहां उनसे चर्चा की और फिर खुशनुमा अंदाज में उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। कई अन्य कार्यक्रमों में भी उसको मलेशियाई प्रधानमंत्री के साथ देखा गया। यही नहीं महाथीर से पहले भी मलेशिया में जो पिछली सरकार थी, उसके साथ भी नाइक के संबंध बेहतर थे। रमजान के दौरान उसके आधिकारिक फैन हैंडल से एक के बाद एक ऐसी तस्वीरें पोस्ट की गईं, उससे लगता है कि वो मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर के शानदार इलाके के आरामदायक फ्लैट में रह रहा है। क्वालालंपुर में उसका परिवार भी उसके साथ रह रहा है। अपने बेटे के साथ भी उसने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालांकि महाथीर के जाकिर नाइक को प्रत्यर्पित नहीं करने के फैसले पर मलेशिया के कई सियासी दल खासे नाराज भी हैं। उन्हें लग रहा है कि नाइक को बचाकर दरअसल मुस्लिमों के बीच लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। 

Leave a Reply