‘महात्मा गांधी के अपमान के लिए PM मोदी से मांगे शाह माफी’

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने महात्मा गांधी को च्चतुर बनियाज् की संज्ञा देकर राष्ट्रपिता तथा आजादी की लड़ाई के रणबांकुरों की कुर्बानी का अपमान किया है इसलिए उन्हें तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।  कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता के साथ ही देश के असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को शर्मसार करके आजादी के आंदोलन को अपमानित करने का कुत्सित प्रयास किया है। 

उन्होंने शाह को च्सत्ता का व्यापारीज् करार दिया और कहा कि भाजपा सरकार मुठ्ठीभर धन्ना सेठों के हित साधने में लगी है इसके लिए वह दलितों, गरीबों और किसानों के शोषण का माध्यम बन गयी हैं और इसीलिए उसे देश की आजादी का आंदोलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की लड़ाई एक व्यापार नजर आ रही है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा जाति और धर्म के भेदभाव से लडऩे की बजाय राष्ट्रपिता को भी जाति से इंगित करने में जुट गयी है जिसके लिए  शाह और प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए। 

गौरतलब है कि शाह ने छत्तीसगढ़ में कल कहा था कि कांग्रेस कभी सिद्धांतों पर आधारित पार्टी नहीं रही है और देश को आजादी दिलाने के खास मकसद से इस संगठन का गठन किया गया था। उन्होंने कहा महात्मा गांधी एक चतुर बनिया थे इसी वजह से आजादी के बाद उन्होंने कांग्रेस को खत्म करने के लिए कहा था।

Leave a Reply