महाराष्ट्र में हिंसक हुआ किसान आंदोलन, पुलिस की 6 गाड़ियां फूंकीं, भारी पुलिसबल तैनात

महाराष्ट्र के बदलापुर में किसानों के आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्याण इलाके में किसानों ने मौके पर पहुंची पुलिस की छह गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। किसान रक्षा मंत्रालय द्वारा उनकी जमीनों के अधिग्रहण की वजह से नाराज हैं। उनका आरोप है कि रक्षा मंत्रालय उनकी जमीनों पर कब्जा करता जा रहा है। 
 

उल्लेखनीय है कि नेवी के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जमीन अधिगृ‌हीत की जा रही है, लेकिन किसानों में नाराजगी है कि उनकी सहमति लिए बिना फडणवीस सरकार ये कदम उठा रही है। 

हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और करीब 10 पुलिस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दरअसल, प्रशासन को इस बात की उम्मीद न थी कि किसानों का ये आंदोलन हिंसक रूप ले लेगा और वे गाड़ियों को आग लगा देंगे।

Leave a Reply