माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी: कम होने जा रहा है रास्ता

जम्मू: माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। माता के दर्शनों के लिए अब लंबा सफर कम होने जा रहा है। सात मिलेामीटर लंबा रास्ता बालिनी ब्रिज से सीधा अद्र्वकुंवारी तक जोड़ा जा रहा है। इस पार काम चल रहा है।

चेकिंग और शेडिंग का काम पूरा होते ही इस रास्ते को शुरू कर दिया जाएगा। यह नया रास्ता सिर्फ पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए होगा। इस बारे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अजीत कुमार साहु ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 80 प्रतिशत यात्री पैदल यात्रा करते हैं। बाकी के 6प्रतिशत हेलीकाप्टर और 14 प्रतिशत घोड़े और पालकी से। नये रास्ते पर घोड़े और पालकी वाले बैन होंगे।

पुराने रास्ते के मुकाबले नया रास्ता पांच सो मीटर ही छोटा होगा। रास्ते में एंटी स्किड टाइलस भी लगाई जा रही हैं। साथ ही स्लोप स्टैबेलाइलेशन पर ध्यान दिया गया है ताकि खड़ी चढ़ाई से बचा जा सके। अगले वर्ष से कटरा से भवन तक सामान ले जाने वाला और भवन से भैरों घाटी तक रोप वे शुरू हो जाएगा। वहीं पुराने रास्ते को भी तकरीबन शेड से ढका जा चुका है।

Leave a Reply