मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो स्मार्ट हाईब्रिड बाजार में उतरने को तैयार 

नई दिल्ली । देश की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी शीघ्र ही अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो का स्मार्ट हाईब्रिड मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर कही है। मारुति बलेनो स्मार्ट हाईब्रिड को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। अब इस नए इंजन की डीटेल्स सामने आ गई हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बलेनो का नया इंजन 1.2-लीटर, ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन होगा, जो स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। यह बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजुकी का यह ड्यूलजेट इंजन भारतीय बाजार में उपलब्ध स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो में मिलने वाले के12बी मोटर का अपडेटेड वर्जन है। के12सी कोडनाम वाला यह ड्यूलजेट इंजन पहली बार साल 2015 में इंटरनेशनल मार्केट वाली पुरानी स्विफ्ट में दिया गया था। नया इंजन माइलेज और एमिशन के मामले में वर्तमान में बलेनो में मिलने वाले 1.2-लीटर के12बी इंजन से बेहतर है। इसका मतलब नया इंजन बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होने के बावजूद वर्तमान वाले के12बी इंजन से ज्यादा माइलेज देगा। के12बी इंजन का माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए 1.2-लीटर ड्यूलजेट इंजन में सिंगल बैटरी स्मार्ट हाईब्रिड सिस्टम मिलेगा, जबकि सियाज वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में ड्यूल-बैटरी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। नया 1.2-लीटर ड्यूलजेट इंजन 90एचपी का पावर और 120एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, अभी वाले के12बी इंजन की बात करें, तो यह 83एचपी का पावर और 115एनएम टॉर्क जनरेट करता है। नया इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। माना जा रहा है कि शुरुआत में 1.2-लीटर वाला यह स्मार्ट हाईब्रिड इंजन मारुति बलेनो के सिर्फ डेल्टा और जेटा वेरियंट में उपलब्ध होगा। हालांकि, बाद में दूसरे वेरियंट को भी इस इंजन के साथ पेश किया जाएगा। नए इंजन वाली बलेनो मई में लॉन्च हो सकती है। नए इंजन के अलावा मारुति बलेनो वर्तमान में मिलने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजन इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध रहेगी। माना जा रहा है कि बलेनो के बाद मारुति 1.2-लीटर के12सी ड्यूलजेट इंजन को अन्य मॉडल्स में भी शामिल करेगी, जिसमें स्विफ्ट और डिजायर का नंबर पहला होगा। 

Leave a Reply