मिशन मंगल बनी अक्षय कुमार की टॉप ओपनिंग फिल्म

मुंबई । बॉलीवुड की पहली हिन्दी स्पेस फिल्म 'मिशन मंगल' ने पहले दिन करीब 28.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही यह फिल्म अक्षय कुमार की सबसे टॉप ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है। एक तरफ जहां फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तारीफों का फिल्म को फायदा मिला, वहीं 15 अगस्त की छुट्टी के माहौल में देशभक्ति पर भी उतनी ही फिट रही । रिपोर्ट के अनुसार, लगभग इसी समय पिछले साल रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' ने 23.67 करोड़ की कमाई की थी और इस साल 'मिशन मंगल' करीब 15-20% ज्यादा रही। जानकारी के अनुसार 'मिशन मंगल' ने मुंबई, मैसूर में बेहतरीन शुरुआत की है। इस लॉन्ग वीकेंड पर अक्षय कुमार दर्शकों की नब्ज को पकड़ते हुए वह मंगलयान जैसे देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित और गर्वीले मिशन की गाथा को दर्शानेवाली देश के स्वर्णिम अध्याय पर आधारित फीलगुड फिल्म ले आए। बता दें कि फिल्म की कहानी इसरो के मार्स प्रॉजेक्ट पर आधारित है, जब 24 सितंबर 2014 को इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) की कई महिला साइंटिस्टों ने मंगल गृह की कक्षा में सैटलाइट लॉन्च किया था। जिसके बाद भारत विश्वभर में पहला ऐसा देश बना, जो काफी कम बजट में अपने पहले ही प्रयास में इस मिशन में सफल रहा। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, नित्या मेनन, शरमन जोशी जैसे कई स्टार्स अहम भूमिका में हैं। बता दें कि इस फिल्म में विद्या बालन और अक्षय कुमार 11 साल बाद साथ नजर आए। इससे पहले साल 2007 में दोनों 'हे बेबी' और 'भूल भुलैया' में साथ नजर आए थे। 

Leave a Reply