मुंबई एयरपोर्ट पर विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 200 यात्री

देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का मुख्य रनवे के बंद होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. दरअसल एयरपोर्ट पर इतिहाद एयरवेज के विमान का टायर फट गया. घटना के समय ये जहाज एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इस वजह से थोड़े समय के लिए मुख्य रनवे बंद हो गया.

सूत्रों के मुताबिक यह घटना शाम 7.30 बजे हुई, जब विमान हवाई अड्डे के मुख्य रनवे पर लैंड कर रहा था. टायर फटने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय 200 यात्री विमान पर सवार थे. अधिकारियों के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ये फ्लाइट अबु धाबी से रही थी हालांकि एयरलाइंस के अधिकारियों द्वारा फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

इस घटना से अन्य रनवे के उड़ानों के फेरबदल के अलावा फ्लाइट्स के आगमन और प्रस्थान दोनों काफी प्रभावित हुईं. 8:15 बजे तक की निर्धारित उड़ानों को 30 मिनट की देरी का सामना करना पड़ा.

गौरतलब है कि मध्य पूर्वी वाहक ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी कि उसे पिछले वित्तीय वर्ष में 1.87 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है.

Leave a Reply