मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद ने हाईकोर्ट में दी नजरबंदी को चुनौती

मुंबई हमले के आरोपी जमात-उद दावा के सरगना हाफिज सईद और चार अन्य ने अपनी नजरबंदी को लाहौर हाईकोर्ट में चुनौती दी है. लाहौर हाईकोर्ट के न्यायाधीश सरदार मुहम्मद शमीम खान इनकी याचिकाओं पर बुधवार यानी आज सुनवाई करेंगे.

हाफिज सईद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद, काजी काशिफ हुसैन और अब्दुल्ला उबैद ने वरिष्ठ वकील ए के डोगर के जरिए अपनी नजरबंदी को चुनौती दी है. सरकार ने सईद और जमात-उद दावा और फलाह-ए इंसानियत के चार अन्य नेताओं को देश के आतंकवाद रोधी कानून के तहत 30 जनवरी को लाहौर में घर में नजरबंद कर दिया था. जिसके चलते उसकी पार्टी और सहयोगियों की ओर से काफी हंगामा किया गया था.

वहीं पाकिस्तान का कहना है कि आतंकवाद-विरोधी कानून के तहत सूचीबद्ध किया गया जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद देश के लिए एक गंभीर खतरा साबित हो सकता है और इसलिए देश के हित को ध्यान में रखते हुए उसे नजरबंद किया गया है.

Leave a Reply