मोबाइल सेवाओं के लिए 11 अंकों की नंबरिंग योजना का उपयोग करने की सिफारिश नहीं :ट्राई

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने रविवार को मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा कि नियामक संस्था ने देश में मोबाइल सेवाओं के लिए 11 अंकों की नंबरिंग योजना का उपयोग करने की सिफारिश नहीं की है।

ट्राइ ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि कुछ मीडिया हाउस ने बताया है कि ट्राई ने मोबाइल सेवाओं के लिए 11 अंकों की नंबरिंग योजना की सिफारिश की है। ट्राई की सिफारिश के अनुसार, देश में मोबाइल सेवा 10 अंकों की संख्या के साथ ही जारी रहेगा, हमने स्पष्ट रूप से 11 अंकों की नंबरिंग योजना वाले स्थानांतरण को अस्वीकार कर दिया है ।

ट्राई ने वे कहा कि यह पूर्वोक्त सिफारिशों की पूरी गलत व्याख्या है। ट्राई ने मोबाइल सेवाओं के लिए 11 अंकों की नंबरिंग योजना की सिफारिश नहीं की है। वास्तव में, ट्राई के अनुसार, देश मोबाइल सेवाओं के लिए 10 अंकों की संख्या का पालन करना जारी रखेगा। हमने स्पष्ट रूप से 11 अंकों की मोबाइल नंबरिंग योजना में बदलाव को अस्वीकार कर दिया है।

ट्राई ने कहा कि उसने फिक्स्ड‑लाइन नंबर से मोबाइल नंबर पर कॉल करते समय एक डायलिंग प्रीफिक्स 0 की सिफारिश की है । मौजूदा स्कीम में, इंटर‑शॉर्ट डिस्टेंस चार्जिंग एरिया (एसडीसीए) कॉल को एक फिक्स्ड‑लाइन नंबर से फिक्स्ड‑लाइन नंबर पर कॉल करते समय डायलिंग उपसर्ग 0 अनिवार्य है। यह डायलिंग उपसर्ग तब भी अनिवार्य है जब मोबाइल नंबर से किसी निश्चित लाइन नंबर पर कॉल किया जाता है। इसलिए, वर्तमान सिफारिश डायलिंग पैटर्न में मामूली वृद्धि को दर्शाती है। 

Leave a Reply