म्यांमार में छोटे कपड़े पहनने पर महिला डॉक्टर का मेडिकल लाइसेंस रद्द 

यांगून । म्यांमार में एक महिला डॉक्टर को अपने पसंदीदा स्वीम सूट और अंतरवस्त्र पहने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया इसके चलते वहां की सरकार ने उसका मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस पर अब महिला डॉक्टर ने विरोध जताते हुए इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता में हस्तक्षेप बताया। मिली जानकारी के मुताबिक, 29 साल की महिला डॉक्टर का नाम नांग मी सान है। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्विमसूट और लॉन्जरी में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। नांग की उन फोटोज पर म्यांमार मेडिकल काउंसिल ने आपत्ति जताते हुए उन्हें नोटिस भेजा था। 3 जून को भेजे गए नोटिस में कहा गया कि उनके कपड़े म्यांमार की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ हैं इसलिए उनका मेडिकल लाइसेंस रद्द किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जनवरी में मेडिकल काउंसिल ने डॉक्टर को चेतावनी दी थी। तब नांग ने कथित रूप से वे फोटोज हटाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। अब अपनी सफाई में डॉक्टर नांग ने कहा कि वह इलाज करते वक्त वैसे कपड़े नहीं पहनती हैं। मेडिकल काउंसिल का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब म्यांमार पहले से कुशल हेल्थ वर्कर्स की कमी से जूझ रहा है। इसके संबंध में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एक रिपोर्ट भी दी थी। 

Leave a Reply