यहां BJP और Congress नेताओं ने कर ली अदला-बदली, फिर चुनावी मैदान में भिड़ेंगे

बाड़मेर। राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। कुल 25 में से 13 सीटों पर 29 अप्रैल को पहले चरण में होगा और शेष 12 सीटों पर 5 मई को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 मई को होगी। बाड़मेर लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस के बीच रोचक मुकाबला होना तय हो गया है।

भाजपा के रिटायर्ड कर्नल सोना राम चौधरी राजस्थान में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। कभी कांग्रेस में रहे इस नेता ने भाजपा के टिकट पर साल 2014 में निर्दलीय उम्मीदवार जसवंत सिंह के खिलाफ लोकसभा चुनाव जीता था। जसवंत सिंह कभी भाजपा के दिग्गज रहे थे जिन्हें पार्टी ने टिकट देने से इन्कार कर दिया था। तब जसवंत ने निर्दलीय पर्चा भरा और सोनाराम को खासी टक्कर दी थी लेकिन मोदी लहर में रिटायर्ड कर्नल ने जसवंत को मात दे दी।

सोना राम चौधरी 1996 से 2004 तक बाड़मेर से संसद के तीन बार सदस्य रहे, जब उन्हें जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने हराया। कभी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े मानवेंद्र अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के हरीश चौधरी ने 2009 में लोकसभा चुनाव जीता था।

लोकसभा क्षेत्र: बाड़मेर
मतदान की तारीख: 29 अप्रैल
मौजूगा एमपी, पार्टी: सोना राम चौधरी, भाजपा

2014 में विनिंग मार्जिन: 874,61
रनर अप नाम, पार्टी: जसवंत सिंह, निर्दलीय

2014 में मतदाताओं की संख्या: 1,219,119
2014 में हुए मतदान का प्रतिशत: 72.67%

2014 में महिला मतदाताओं की संख्या: 781,989

2014 में मतदान केंद्रों की संख्या: 2,393
 

Leave a Reply