यूएनजीए सत्र में भाग नहीं लेंगे इमरान खान, पाक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे कुरैशी

इस्लामाबाद: आर्थिक संकट से जूझ रहे देश पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि वह देश में कुछ आवश्यक कार्यों में व्यस्त हैं. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि सितम्बर में होने वाले 73वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में प्रधानमंत्री खान की गैर मौजूदगी में वह पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री खान अपनी नई सरकार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और उनका मानना है कि देश की वर्तमान स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है जिसमें आर्थिक स्थिति भी शामिल है. सूत्रों का हवाला देते हुए स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि हाल में विदेश मंत्रालय की बैठक के दौरान खान ने यूएनजीए सत्र में हिस्सा नहीं लेने के संकेत दिए थे. उन्होंने कुरैशी को निर्देश दिए कि आगामी संयुक्त राष्ट्र सत्र के लिए वह तैयारी करें.

इससे पहले पाकिस्तान की मीडिया ने खबर दी थी कि खान यूएनजीए की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते हैं ताकि ऐसे समय में सरकार के खर्च में कटौती कर सकें जब महंगाई बढ़ रही है और देश में व्यापार घाटा बढ़ रहा है.


Leave a Reply