यूनियन बैंक के संविदा कर्मी ने लगाई मौत की छलांग 

जबलपुर। टेलीग्राफ गेट नम्बर तीन के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब यूनियन बैंक की पहली मंजिल से संविदा कर्मचारी ने मौत की छलांग लगा दी। नीचे गिरे कर्मचारी शुभम सोधियां के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है। बैंक कर्मचारी शुभम सोधियां के आफिस की पहली मंजिल से कूदने की खबर से बैंक के अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा। 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बल्देवबाग क्षेत्र में रहने वाला शुभम सोधियां उम्र २६ वर्ष टेलीग्राफ स्थित यूनियन बैंक में संविदा पर चपरासी के पद पर पदस्थ है, आज भी वह बैंक अपने समय पर पहुंचकर कामकाज में जुटा रहा, ३ बजे के लगभग शुभम बैंक की पहली मंजिल स्थित छत पर पहुंचा और छलांग लगा दी, शुभम को गिरते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर बैंक के कर्मचारी व अधिकारी बाहर आए तो देखा कि शुभम जमीन पर पड़ा छटपटा रहा है, देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, तत्काल ही शुभम को उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने शुभम की हालत को देखते हुए भरती कर लिया, जहां पर शुभम की हालत नाजुक बनी हुई है, शुभम के शरीर पर कई प्रेâक्चर आए है, वहीं घटना की खबर मिलते शुभम के पिता सहित अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे, जिन्होने आरोप लगाया कि बैंक का नियमित चपरासी प्रहलाद दुबे पिछले कई दिनों से बेटे शुभम को प्रताड़ित कर रहा है, प्रहलाद हर जरुरी फाइल छिपा देता है, इसके बाद शुभम को उक्त फाइल तलाशने के लिए कहता है, इसके अलावा भी तरह-तरह से शुभम को प्रताड़ित किया जाता है, आज भी उसके साथ गाली गलौज की गई है। शुभम के पिता ने मदनमहल थाना में भी शिकायत दी है, पुलिस का कहना है कि शुभम सोधियां के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply