यूपी-बिहार में 3 हादसे: पटरी से उतरी ट्रेन, कहीं आग तो कहीं धंसी पुलिया

यूपी और बिहार में तीन ट्रेन हादसे हुए हैं। हालांकि इन हादसों में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

पहला हादसा 

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर सैयदसरावां स्टेशन के समीप बुधवार सुबह शिवगंगा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में खराबी आ जाने से बोगी संख्या एस-8 में आग लग गई। अच्छा ये रहा कि कर्मचारियों की निगाह पड़ गई और फौरन आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना से ट्रेन और स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। इससे कई ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।

स्टेटस: हादसे के बाद ट्रेन बनारस चार घंटे देरी से पहुंची। बनारस में ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बे बदल दिए गए और वहां से उसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। 

दूसरा हादसा 

बिहार के मुगलसराय रेल मंडल के भभुआ स्टेशन के समीप बुधवार की शाम सवा पांच बजे डाउन रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इंजन सहित पांच वैगन पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी के बाद मुगलसराय से एआरटी दल को मौके पर भेजकर राहत कार्य शुरू करा दिया गया। हालांकि यात्री ट्रेनों के परिचालन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा। 

स्टेटस: इस हादसे के बाद करीब नौ बजे रेलवे ने अप लाइन को शुरू कर दिया था। डाउन लाइन पर मलबे को हटाने का काम चल रहा था। 

तीसरा हादसा

दिल्ली-कानपुर रेलवे रूट पर मड़ौली गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया अचानक धंस गई। आनन फानन में इस रूट पर दौड़ रहीं ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया गया। सिग्नल की गड़बड़ी के कारण किसी तरह का भ्रम न रहे, इस कारण ओएचई से विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। इससे काफी देर तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। 7:38 बजे इस रूट से गुजरने वाली सारी गाड़ियों को जहां का तहां रोक दिया गया। 

स्टेटस: इस हादसे के बाद रात 9.55 बजे कॉशन देकर (धीरे-धीरे) ट्रेनों को निकाला गया।

Leave a Reply