रहाणे का इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में शतक 

न्यूपोर्ट । भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लिश काउंटी में अपने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया है। रहाणे ने यहां हैंपशर की ओर से नाटिंघमशर के खिलाफ डिविजन एक मैच में यह शतक लगाया। काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक लगाने वाले रहाणे तीसरे भारतीय हैं। इससे पहले भारत के पीयूष चावला ने ससेक्स की ओर से वोरसेस्टरशर के खिलाफ और मुरली विजय ने एसेक्स की ओर से नाटिंघमशर के खिलाफ यह कारनामा किया था। 
पहली पारी में सिर्फ 10 रन पर आउट हुए रहाणे ने दूसरी पारी में 260 गेंद में 14 चौकों की मदद से 119 रन बनाए और इस दौरान सैम नार्थईस्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 257 रन की साझेदारी बनायी। रहाणे पारी के पांचवें ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और 70वें ओवर में चाय के विश्राम से पहले आफ स्पिनर मैथ्यू कार्टर की गेंद पर आउट हुए। रहाणे ने कार्टर की गेंद पर कवर ड्राइव से दो रन के साथ शतक पूरा किया। यह उनका 30वां प्रथम श्रेणी शतक है।

Leave a Reply