लागोस में बहुमंजिली भवन धराशायी, स्कूली बच्चे मलबे में फंसे

लागोस । नाइजीरिया के शहर लागोस के एक रिहायशी क्षेत्र में बुधवार को चार मंजिली भवन धराशायी हो गया जिसके चलते कम से कम दस छोटे बच्चे मलबे में फंस गए। बचावकर्मी क्षतिग्रस्त छत के रास्ते उन तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं। जब यह भवन ढहा तब उसकी सबसे ऊपरी मंजिल पर एक नर्सरी और प्राथमिक विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें मलबे में बहुत सारे लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब दस बजे लागोस द्वीप में इताफाजी बाजार के समीप हुआ। घटना स्थल पर हजारों लोग जुट गए। अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस और बचावकर्मी पीड़ितों को बचाने में जुटे थे। बचाव में जुटे डर्निन नामक एक व्यक्ति ने कहा कि कम से कम दस लोग फंसे हैं। पुलिस ने बताया कि अंदर फंसे हुए लोगों की संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है। पुलिस अधिकारी सउन एरिवयो ने कहा, 'हम अब भी यह पता लगाने का प्रयत्न कर रहे हैं कि कितने लोग फंसे हैं।' उन्होंने बताया कि कम से कम 20 लोग बाहर निकाले गए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे जिंदा हैं या नहीं। 

Leave a Reply