लैक्टालिस  कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में शामिल 

इंदौर। विश्व के सबसे बड़े डेयरी समूह ग्रुप लैक्टालिस की भारतीय शाखा लैक्टालिस इंडिया ने वैश्विक महामारी के विरूद्ध लड़ाई में हमारे देश का साथ देने के लिये भारत के पीएम केयर फंड में एक करोड़ रुपये देने का संकल्प किया है। इस राशि का दान लैक्टालिस इंडिया की ग्रुप ऑफ कंपनीज प्रभात डेयरीए अनिक डेयरी और थिरूमाला मिल्क द्वारा किया जाएगा। 
पीएम केयर्स फंड मे योगदान के अलावा लैक्टालिस इंडिया के कर्मचारी मिलकर कुल 50 लाख रुपये का ऐच्छिक दान भी करेंगे। यह योगदान उन राज्यों की सरकारों को जाएगा जहां लैक्टालिस इंडिया काम करता है जैसे तमिलनाडु महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश कर्नाटक मध्यप्रदेश तेलंगाना और उत्तर प्रदेश। प्रबंध निदेशक राहुल कुमार के मुताबिक हमारी कंपनी कोविड.19 के विरूद्ध इस लड़ाई में देश के साथ खड़ी है। अनिवार्य सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के तौर पर प्रभात अनिक और थिरूमाला और उनके कर्मचारी देशभर में दूध और उसके उत्पादों की बाधारहित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये लगातार काम कर रहे हैं।
 

Leave a Reply