विंटर में पटनीटॉप घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप सर्दियों में बर्फ की वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप पटनीटॉप की इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।सर्दियों में ज्यादातर पर्यटक बर्फ की वादियों में घूमने का प्लान बनाते हैं। इसलिए पर्यटक ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां खूब सारी बर्फ देखने को मिले। अगर आप भी ऐसी जगहों की तलाश में हैं, तो आप कश्मीर में स्थित पटनीटॉप घूमने का प्लान बना सकती हैं। क्योंकि यह उधमपुर जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल रिसॉर्ट है, जिसका इतिहास काफी रोचक रहा है। कहा जाता है कि इसका प्राचीन नामपाटन दा तालाबहुआ करता था, जिसका शाब्दिक अर्थ हैराजकुमारी का तालाब

 इसे राजकुमारी का तालाब इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां राजकुमारी रोज नहाने के लिए आया करती थीं। तभी से इसे 'पाटन दा तालाब' यानि पटनीटॉप के नाम से जाना जाता है। पटनीटॉप का शांत माहौल, देवदार के खूबसूरत जंगल और हरियाली आपको बखूबी पसंद आएगी। यहां मौजूद मीठे पानी के झरनों में स्नान करना कई तरह की बीमारियों में लाभदायक माना जाता है। इसके अलावा, पटनीटॉप के आसपास कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां आप सर्दियों में घूम सकते हैं

 

माधाटॉप

माधाटॉप पटनीटॉप का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो पटनीटॉप से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित है। ये उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो थोड़े साहसी किस्म के हैं। क्योंकि माधाटॉप अपने स्कीइंग मैदानों के लिए जाना जाता है। पहाड़ों पर स्थित ये जगह सर्दियों में पूरी तरह बर्फ की चादर से ढक जाते हैं। अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां आपको बर्फ से ढके हुए खूबसूरत दृश्य देखने को मिले, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। 

नाग मंदिर

पटनीटॉप के पास नाग (कोबरा) मंदिर भी देखने लायक है। कहा जाता है कि यह मंदिर लगभग 600 साल पुराना है। नाग पंचमी उत्सव के दौरान, यहां सैकड़ों शिव भक्त इस मंदिर में सर्प किंग कोबरा को सम्मान देने और पूजा करने के लिए आते हैं।  इस मंदिर की वास्तुकला भी देखने लायक है, इसलिए जब भी आप पटनीटॉप आए हैं, तो एक बार नाग मंदिर के दर्शन जरूर करें।

बिल्लू की पाउरी

पटनीटॉप से थोड़ी दूर पहाड़ से छितरी हुई 270 सीढ़ियों की एक सीढ़ी बिल्लू की पोउरी के नाम से जानी जाती है और डावरियाई शहर में पड़ती है। यह जगह रहस्य और रोमांच से भरी हुई है। अगर आप थोड़े एडवेंचर टाइप के हैं, तो यकीनन आपको यह जगह पसंद आएगी। 

कुद पार्क

यह पार्क अपने खूबसूरत फूलों के लिए मशहूर है। यह उन लोगों का पसंदीदा पिकनिक स्थल भी है, जो कुद आतेजाते रहते हैं। अगर आप अपनी फैमिली के साथ वीकेंड आउटिंग का प्लान बना रहे हैं, तो इससे बेहतरीन पार्क आपको पटनीटॉप में नहीं मिलेगा। इस पार्क के अंदर पर्यटकों के लिए बीच का भी निर्माण किया गया है। यहां आप वाटर राइड्स के साथसाथ वाटर स्पोट्र्स, लैगून और व्हाटकोस्टर आदि गतिविधियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

नत्थाटॉप

नत्थाटॉप जम्मू का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है और पटनीटॉप से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 2711 मीटर है। यहां आपको ऊंचेऊंचे पहाड़ और हिमालय की चोटी का दीदार करने का मौका मिलेगा। अगर आप सर्दियों में धूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। इसके अलावा, आप यहां कैंपिंग और ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। घूमने के लिए आप ग्लेशियर लेक भी जा सकते हैं।

कैसे पहुंचे

पटनीटॉप पहुंचने के लिए कोई सीधा रास्ता तो नहीं है लेकिन आप हवाई अड्डा से जम्मू से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके बाद आप राज्य परिवहन की बस या किराए की टैक्सी ले सकते हैं।

Leave a Reply