विधानसभा चुनावों से ठीक पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, 8 कैबिनेट, 5 राज्य मंत्री हुए शामिल

मुंबईः महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में रविवार को कैबिनेट का विस्तार हुआ. आठ कैबिनेट और पांच राज्य मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले कैबिनेट में हुए इस विस्तार को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि यह विस्तार ऐसे समय में हुआ है जब मॉनसून सत्र एक सप्ताह में शुरू होने वाला है और दूसरी तरफ 4 महीने बाद ही राज्य के विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने वाला है. 

बीजेपी के 6 नेताओं को किया गया शामिल
मंत्रिमंडल में बीजेपी के 6 नेताओं को स्थान दिया गया है, जिसमें राधाकृष्ण विखे पाटिल, आशीष शेलार, संजय कूटे, सुरेश खाड़े, अनिल बोंडे, अशोक उइके शामिल हैं. इसके साथ ही शिवसेना के दो नेता जयदत्त क्षीरसागर, तानाजी सावंत को कैबिनेट में जगह दी गई है. 

इन नेताओं ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ
योगेश सागर (बीजेपी), अविनाश महातेकर (आरपीआई), संजय भेगड़े(बीजेपी), परिणय फुके (बीजेपी), अतुल सावे (बीजेपी) ने महाराष्ट्र कैबिनेट में राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

Leave a Reply