विश्वकप के लिए अतिरिक्ति गेंदबाज भी भेजे जाएंगे

मुम्बई । इंग्लैंड में अगले महीने से होने क्रिकेट विश्वकप के लिए बीसीसीआई चार अन्य तेज गेंदबाजों को भी टीम के साथ भेजेगी, जो तैयारियों में सहायता करेंगे।  माना जा रहा है कि नवदीप सैनी, अवेश खान, खलील अहमद और दीपक चाहर टीम की तैयारियों में मदद करने के लिए इंग्लैंड भेजे जाएंगे। भारतीय टीम इससे पहले भी विश्व कप में अतिरिक्त गेंदबाजों को लेकर गयी थी। हर विदेशी दौरे पर अतिरिक्त गेंदबाजों को भेजना अब एक जरुरत बनता जा रहा है। यह तेज गेंदबाज नेट अभ्यास के दौरान टीम के मुख्य गेंदबाजों को आराम देते हैं। भारतीय टीम को चार जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है। भारतीय टीम में पांच विशेषज्ञ बल्‍लेबाज, दो विकेटकीपर-बल्‍लेबाज, तीन स्पिनर, दो ऑलराउंडर और तीन तेज गेंदबाज हैं।

Leave a Reply