वीवो के नए ब्रांड आईक्यूओओ का पहला स्मार्टफोन 1 मार्च को होगा लांच 

नई दिल्ली । वीवो आज अपने वी15 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लांच कर रहा है, तो दूसरी तरफ कंपनी का अपने घरेलू मार्केट के लिए दूसरा प्लान चल रहा है। वीवो के 10 दिन पुराने सब ब्रांड आईक्यूओओ के तहत एक नया स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है। ये नई कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। फिलहाल इस फोन का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन कंपनी के लेटेस्ट टीजर से ये मालूम हुआ है कि वीवो आईक्यूओओ का पहला स्मार्टफोन 1 मार्च को लांच होगा। टीजर से मालूम होता है कि आईक्यूओओ का ये स्मार्टफोन काफी प्रीमियम होगा। पुराने रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 और 12जीबी रैम दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें दमदार 44वोल्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा। जोकि हुवाई और वनप्लस द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे फास्ट चार्जिंग तकनीक की तुलना में काफी तेज होगा। हुवई 40 वोल्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देता है तो वहीं वनप्लस के डैश चार्जिंग में 30 वोल्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो आईक्यूओओ में 256जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी। अच्छी खबर ये है कि इसमें यूएसबी-सी का सपोर्ट दिया जा सकता है। क्योंकि आमतौर पर वीवो के स्मार्टफोन में माइक्रो यूएसबी का सपोर्ट दिया जाता है। फिलहाल स्मार्टफोन कैमरे के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आईं हैं। लेकिन इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की खबर है, जिसका एक कैमरा सुपर एचडीआर मोड को सपोर्ट करेगा। उम्मीद है कि इसमें ऑनवेज-ऑन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये स्मार्टफोन गेम सेंट्रिक हो सकता है। फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके लिए फोन के लांच होने का इंतजार करना होगा। 

Leave a Reply