शहीद कैप्टन की मां ने 25 लाख का चैक लेने से क‌िया इंकार, मंत्री ने पकड़े पैर

कश्मीर के कुपवाडा में आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजनों को राज्य सरकार ने आर्थिक मदद दी है। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपए का चेक दिया। पहले शहीद की मां ने चेक लेने से मना कर दिया। इस पर कैब‌िनेट मंत्री ने शहीद की मां के पैर पकड़ ल‌िए…
 
कैबिनेट मंत्री ने शहीद की मां के पैर छू कर खुद के उनके बेटे जैसा बताया.जिसके बाद शहीद के परिवार ने मदद स्वीकार की। जिला प्रशासन की ओर से भी शहीद के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जानी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों के लिए तीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना नें शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया और राज्य सरकार के उनके साथ होने का भरोसा दिया।

 
सतीश महाना ने कहा कि आयुष यादव का शहीद होना अपूर्णीय छति है जिसकी भरपाई नही की जा सकती। उन्होंने कहा सरकार की ओर से शहीद को सम्मान द‌िए जाने के बतौर यह राशी उनके पर‌िजनों की दी गई है। सरकार को आयुष पर गर्व है। इस दौरान बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले और एमएलसी अरुण पाठक भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply