शाओमी रेडमी नोट 7 : दमदार है फोन, फोड़ देगा अखरोट

नई दिल्ली । चीन कंपनी शाओमी  ने कुछ दिन पहले रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन को लांच किया है। 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाले इस स्मार्टफोन के लांच के साथ ही शाओमी रेडमी को इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने इस फोन को काफी प्लानिंग के साथ लांच किया है और अभी भी कंपनी इस प्रमोट करने में लगी हुई है। हाल ही में शाओमी के को-फाउंडर लिन बिन ने 10 सेकंड का एक विडियो शेयर किया है। वीडियो में रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन द्वारा एक अखरोट को फोड़ते दिखाया गया है। लिन रेडमी नोट 7 से अखरोट पर जोर से वार करते हैं, जिसके बाद अखरोट फूट जाता है। विडियो में दिखाया गया है कि रेडमी ने आसानी से अखरोट को फोड़ दिया और फोन को हल्का सा भी नुकसान नहीं पहुंचा। इस ड्यूर्बिलिटी टेस्ट को रेडमी नोट 7 ने आसानी से पास कर लिया। वीडियों को शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 8 से 960 फ्रेम पर सेकंड के साथ स्लो मोशन में शूट किया गया है। 

Leave a Reply