शादी के बाद भूलकर भी न करें ये पांच गलतियां, दंपती जीवन हो सकता खराब!

दोस्तों शादी सात जन्मों का बंधन है। शायद सभी को अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार होता है। उससे भी ज्यादा शादी की पहली रात का। जिसके लिए लोग अपने मन में कई तरह के सपने संजोए रहते हैं। यहीं से दोनों की नई जिंदगी शुरू होती है। सुहागरात को लेकर आमूमन जो धारणाएं हैं उससे भी इतर हम कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं,जिन्हें इस मौके पर कभी नहीं कहना चाहिए। क्योंकि ऐसा किया गया तो आपका दंपती जीवन खराब हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसी ही बातों को जिन्हें सुहागरात में नहीं करनी चाहिए।

पास्ट के बारे में बात न करें
पहली रात को यादगार और खूबसूरत बनाना है तो फिर इस मौके पर अपनी कोई भी पुरानी बातें एक-दूसरे से शेयर न करें। अगर ऐसा किया गया तो फिर रिश्ते खराब हो सकते हैं और पहली रात भी खटाई में मिल जाएगी।

परिवार में कमियां निकालना
पहली रात को शादी में हुई छोटी-मोटी कमी को लेकर पत्नी के घरवाले की कमी न निकाले । इतने बड़े फंक्शन में छोटी – मोटी कमी रह ही जाती है। ठीक इसी तरह लड़की को भी पति के परिवार पर कमी नहीं निकालनी चाहिए।

जल्दबाजी में रोमांस करना
कहा जाता है कि शादी की पहली रात को पति-पत्नी एक दूसरे को तन-मन से अपना लेते हैं। लेकिन पहली रात को उतावलापन बिल्कुल ही नहीं दिखाना चाहिए। रोमांस करने में जल्दबाजी भी रिश्तों को खराब कर सकता है। इसलिए रोमांस अपने पार्टनर की रजामंदी से ही करें।

साथी में कमी निकालना
पहली रात को जरूरी है कि एक-दूसरे में कमी बिल्कुल ही न निकाले क्योंकि कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से परफैक्ट नहीं होता है। ऐसे में इन सब चीजों से बचकर पहली रात का लुफ्त उठाना चाहिए।

एक-दूसरे की सुनें
अगर आप केवल अपनी ही सुनते हैं तो फिर अपनी आदत बदल डालिए । क्योंकि सुहागरात को मजेदार बनाना है तो फिर अपने पार्टनर की बातें भी सुनिए । इससे कहते हैं कि रिश्ते में मजबूती आती है।
 

Leave a Reply