शिक्षक पढ़ाएंगे नहीं तो वेतन नहीं बढ़ेगा 

जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा के नतीजे सुधारने के लिए जबलपुर जिले के मॉडल स्कूल सहित अन्य स्कूलों के लिए कक्षावार अंकों का निर्धारण किया है। निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं करने पर शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी जाएगी। लक्ष्य से ४० फीसदी कम परीक्षा परिणाम आने पर विभागीय जांच के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षावार लक्ष्य निर्धारित किया हैए जो किसी भी हालत में गत वर्ष के राज्य स्तरीय औसत परीक्षा परिणाम से कम नहीं होना चाहिए। जानकारी के अनुसार ९वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ५९ प्रतिशत, १०वीं कक्षा का ६४ प्रतिशत, ११वीं कक्षा का ८१ प्रतिशत और १२वीं कक्षा का ७३ फीसदी होना चाहिए। यदि किसी कक्षा का गत वर्ष का परीक्षा परिणाम निर्धारित औसत से अधिक है तो न्यूनतम पांच प्रतिशत वृद्धि करनी होगी।

Leave a Reply