शिरडी के साईं बाबा को दान में मिली 32 करोड़ की प्रॉपर्टी

शिरडी
साईं बाबा के भक्त काशीनाथ गोविंद पाटिल ने साईं बाबा संस्थान को दो बिल्डिंगें दान की हैं। काशीनाथ ने बिल्डिंगों के साथ लगे प्लॉट्स भी दान किए हैं। इस प्रॉपर्टी की कीमत 32.27 करोड़ रुपये है।

शिरडी में 9782.44 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बने साईं पालकी निवारा नाम के इस कॉम्प्लेक्स का मालिकाना हक पाटिल के पास है। इन बिल्डिंगों के लिए साईं ट्रस्ट ने एक करोड़ 63 लाख रुपये की रजिस्ट्रेशन व स्टाम्प ड्यूटी दी है।

इन बिल्डिंगों का इस्तेमाल जरूरतमंद छात्रों को प्रतिस्पर्द्धी परीक्षाओं के लिए ट्रेनिंग देने के लिए किया जाएगा। आर्थिक रूप से पिछड़े और आदिवासी समुदायों के छात्र यहां रहकर एमपीएससी और यूपीएससी आदि की तैयारी कर सकेंगे। फिलहाल इन इमारतों में श्रद्धालु रुकते हैं, इनका इस्तेमाल विश्राम गृह के रूप में होता था।

दान के इस सौदे के कागज सीईओ को सौंपे गए, जिसे साईं बाबा के चरणों में चढ़ाया गया। दान करने वाले काशीनाथ कोपड़ी गांव में रहते हैं और विरार के साईं धाम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। अब इस प्रॉपर्टी का प्रबंधन साईं स्स्थान करेगा। पाटिल ने दान का प्रस्ताव दिसंबर 2016 में दिया था। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुरेश ने एक बैठक की और इस प्रस्ताव को कबूल कर लिया गया।

Leave a Reply