शिवसेना ने किया पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बिहार में मिले थे नोटा से भी कम वोट

नई दिल्ली | शिवसेना ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा 'शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि पार्टी बंगाल के चुनाव में उतरेगी। हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं।'बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार चल रही है और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बंगाल में शिवसेना अकेले उतरेगी या फिर किसी के साथ गठबंधन में उतरेगी। दूसरी ओर राज्य में विधानसभा चुनाव को नजदीक आते देख नेताओं के दल बदलने और एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं।

बिहार चुनाव में मिले थे नोटा से की कम वोट
बता दें कि इससे पहले शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव में भी मैदान में उतरी थी। शिवसेना ने बिहार चुनाव में 22 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से 21 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले थे। शिवसेना के सभी 22 उम्मीदवारों को मात्र 20195 वोट ही मिले थे, जो कि कुल वोटों का 0.05 फीसदी था। वहीं, साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। तब शिवसेना ने 73 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।
 

Leave a Reply