श्रद्धाभाव से आज मनेगी हनुमान जयंती-  हनुमान जंयती पर रोकडिया सरकार का निकलेगा चल समारोह

ग्वालियर ।   शहर में  पवन पुत्र हनुमानजी का जन्मोत्सव  १९ अप्रैल को श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा। इस बार हनुमान जयंती दो खास नक्षत्रों के संयोग में मनाई जाएगी।१९ अप्रैल को हनुमान जयंती पर रोकड़िया सरकार का चल समारोह निकलेगा। इसमें हनुमानजी हैलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। वहीं लगभग १.३० लाख लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
हनुमान जयंती के अवसर पर रोकड़िया सरकार पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुबह श्रीरामचरित मानस पर आधारित रथयात्रा निकाली जाएगी। इसमें रथयात्रा के ऊपर हैलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी। साथ ही हैलिकॉप्टर से हनुमानजी उड़ान भरेंगे। रथयात्रा महाराज बाड़े से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए रोकड़िया सरकार हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी। रथयात्रा में भगवान श्रीराम के जीवनदर्शन पर झांकियां सजाई जाएंगी। इन झांकियों को पंजाब, मथुरा, दिल्ली के कलाकारों द्वारा तैयार किया जाएगा। शाम को रोकड़िया सरकार पर फूलबंगला सजाया जाएगा। साथ ही ५६ भोग का प्रसाद लगेगा। २० अप्रैल को लखविंदर सिंह लक्खा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। २१ अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं गरगज हनुमान कॉलोनी के पास स्थित बालाजीधाम हनुमान मंदिर पर वैदिक मंत्रोचार के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दोपहर १ बजे से अर्जी वाले नारियलों से बाबा का सवामनी हवन किया जाएगा। शाम ६ बजे से भक्तों को भण्डारे के प्रसाद का वितरण किया जाएगा।वहीं शहर के अन्य हनुमान मंदिरों मेंं भजन पूजन के साथ प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply