सच कहूं तो मैं ज्यादातर चीजों को ना कह देती हूं : सयानी 

मुंबई। अभिनेत्री सयानी गुप्ता बड़े बजट की हिंदी फिल्में और नए जमाने के स्वतंत्र फिल्मों के बीच उनका सहज संतुलन उन्हें आश्चर्यचकित करती है। बताया जाता है ‎कि अभिनेत्री सयानी गुप्ता के पास जब किसी फिल्म को साइन करने की बात आती है तो वह इस पर गंभीरता से सोच-विचार करने के बाद ही फैसला लेती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने कहा ‎कि  "सच कहूं तो मैं ज्यादातर चीजों को ना कह देती हूं। मेरे लिए कहानी और उसकी राजनीति का प्रासंगिक होना मायने रखती है। इस पर मैं केवल खुद की सुनती हूं।" हालां‎कि वह इससे पहले "मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ" (2012), पाच्र्ड, फैन, द हंग्री, जॉली एल एल बी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इनके अलावा वह ओटीटी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं जिनमें इंसाइड एज, फोर मोर शॉट्स प्लीज और पोशम पा शामिल है। वहीं, उनकी आने वाली फिल्म "एक्सोन" रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है, बताया गया ‎कि उनकी यह फिल्म दिल्ली में चार प्रवासियों पर आधारित है। जो बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में 2 अक्टूबर को दिखाई गई थी और आने वाले समय में मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी इसका प्रीमियर होगा। सयानी ने आगे कहा, "इन निर्देशकों में यह मासूमियत, ईमानदारी और जुनून का एक अनोखा कॉकटेल है, जो कुछ कहना चाहते हैं और व्यक्तिगत तौर पर जुनून एक ऐसी चीज है जिसने मुझे हमेशा से प्रेरित किया है। वे महिलाओं के लिए भावपूर्ण किरदारों की पेशकश कर रहे हैं और सच कहूं तो मैं उन फिल्मों में काम नहीं करना चाहती, जहां मैं महज एक प्रिटी प्रॉप होऊं।" हालां‎कि बताया जा रहा है ‎कि अपने किरदारों को लेकर रिसर्च के लिए जानी जाने वाली सयानी ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। ‎जिसमे छत्तीसगढ़ की एक मर्डर मिस्ट्री है। साथ ही उन्होंने कहा ‎कि जब वह किसी किरदार को निभाती हैं तो उनके लिए यह जरूरी होता है, वह बिल्कुल वैसी बन जाए जो केवल एकमात्र इस किरदार को निभा सकती हैं।
 

Leave a Reply