सड़क पर पैदल चलते हुए मोबाइल के उपयोग पर रोक

वाशिंगटन । न्यूयॉर्क की सड़कों पर पैदल चलते हुए मोबाइल का उपयोग करने पर 17500 रुपये का जुर्माना लग सकता है। संसद में सांसद जान लियू ने बिल पेश किया है। इस बिल के पास हो जाने पर कानून तोड़ने वालों को 1750 रुपए से लेकर 17500 रुपए तक भारतीय मुद्रा में जुर्माना भरना पड़ सकता है। पिछली बार इस बिल को असेंबली के सदस्य फेलिक्स ओर्टिज ने पेश किया था । इस बिल में जुर्माने की रकम का प्रावधान भी था। इसी बिल को आगे बढ़ाते हुए सांसद जान लिउ ने एक बार फिर हो रही दुर्घटनाओं के कारण इस पर चिंता व्यक्त करते हुए निजी बिल पेश किया है। इसके पास हो जाने पर अब पैदल चलते हुए भी मोबाइल पर बात करना कानूनन अपराध होगा।

Leave a Reply