सप्ताह भर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा

मुंबई । कोरोना के गहराते कहर के चलते घरेलू शेयर बाजार में ‎इस सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 155 अंकों की गिरावट, जबकि निफ्टी 39 अंक फिसलकर पर बंद हुआ। ‎पिछले सत्र में पांच कारोबारी ‎‎दिनों में शेयर बाजार में सोमवार और शुक्रवार को ‎गिरावट और मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को तेजी रही। सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 434.90 अंक के नुकसान से 49,594.93 पर खुला और 870.51 अंक टूटकर 49,159.32 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 109.35 अंक के नुकसान से 14,758 अंक पर खुला और 229.55 अंक की गिरावट के साथ 14,637.80 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 313.14 अंक की बढ़त के साथ 49,472.46 पर खुला और 42.07 अंक की मामूली बढ़त के साथ 49,201.39 पर बंद हुआ। निफ्टी शुरुआती कारोबार में 99.80 अंक की बढ़त के साथ 14,737.60 पर खुला और 45.70 अंक की हल्की बढ़त के साथ 14,683.50 पर बंद हुआ। बुधवार को सेसेक्स 199.01 अंक तेजी के साथ 49,400.40 पर खुला और 460.37 अंक चढ़कर 49661.76 पर बंद हुआ। निफ्टी 68.90 अंक की तेजी के साथ 14,752.40 पर खुला और  0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14819.05 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 343.32 अंक बढ़कर 50,005.08 पर खुला और 84.45 अंक की बढ़त के साथ 49,746.21 पर बंद हुआ। निफ्टी 102.90 अंक बढ़कर 14,921.95 पर खुला और 54.75 अंक मजबूत होकर 14,873.80 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 186.94 अंक की गिरावट के साथ 49,559.27 पर खुला और 154.89 अंक के नुकसान से 49,591.32 पर बंद हुआ। निफ्टी 44.10 अंक ‎गिरावट के साथ 14,829.70 पर खुला और 38.95 अंक टूटकर 14,850 अंक से नीचे 14,834.85 पर बंद हुआ।

Leave a Reply