सरकार ने बस अग्निकांड में मृतको को सहायता राशि जारी की

जयपुर । राज्य के जालोर जिले के निकटवर्ती महेशपुरा ग्राम में बस अग्निकांड घटना में छह श्रद्धालुओ के जिंदा जलने, 7 लोग गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर राज्य सरकार की ओर से जिंदा जले मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। वहीं घटना में गंभीर घायल लोगों को 50-50 हजार की सहायता राशि दी गई है।
जालोर के महेशपुरा में हुए बस में भीषण अग्निकांड के मामले में बस में सवार तीन ब्यावर निवासियों की भी दर्दनाक मौत हुई है इनमें सोनल जैन, सुरभि जैन और चांद देवी का नाम शामिल है सभी श्रद्धालु मंडोली से जैन तीर्थल स्थल से दर्शन कर वापस लौट रहे थे  जालोर के महेशपुरा गांव में देर रात एक बस में अचानक बिजली का करंट दौडऩे से आग लग गई, जिससे उसमें बैठी 56 सवारी में से 6 लोगों की मौके पर जलकर मौत हो गई, वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार सभी लोग जैन समाज के थे नाकोडा मंदिर के दर्शन करने के बाद जालोर लौटे थे।

Leave a Reply