सांसद ज्योत्सना महंत 1 नवंबर को सतरेंगा में

कोरबा छत्तीसगढ़ शासन व कोरबा जिला प्रशासन की अभिनव पहल से सुदुर वनांचल ग्राम सतरेंगा को पर्यटन विकास की दृष्टि से निर्मित सतरेंगा बोट क्लब एवं रिसॉर्ट का लोकार्पण 1 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ई-लोकार्पण किया जाएगा। इस मौके पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सतरेंगा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगी।
जिले के वनांचल ग्राम सतरेंगा को पर्यटन की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से विकसित किया गया है। राज्य स्थापना के 20वें वर्षगांठ के मौके पर 1 नवंबर को ई-लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता व प्रभारी मंत्री प्रेम साय सिंह, केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, विधायक पुरूषोत्तम कंवर, ननकीराम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, जिपं अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह, जपं अध्यक्ष हरेश कंवर व ग्राम सतरेंगा के सरपंच धन सिंह कंवर की उपस्थिति में किया जाएगा। सतरेंगा में आयोजित समारोह में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत विशेष रूप से शामिल होंगी। सांसद श्रीमती महंत समारोह में शामिल होने के उपरांत ग्रामीणों से मुलाकात और अन्य ग्रामों का दौरा करेंगी।
 

Leave a Reply