साइबर ठग जबर्दस्त तरीके से सक्रिय 

जबलपुर। साइबर ठगी करने वालों का जाल काफी घना हो गया है। साइबर ठग इस समय जबर्दस्त तरीके से सक्रिय हैं। करीब एक सप्ताह से साइबर ठग लगातार लिंक फारवर्ड कर रहे हैं। जो भी बैंक खाता धारक लिंक पर क्लिक करता है उसके अकाउंट से गाढ़े पसीने की कमाई निकल जाती है। आपका बैंक अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। दोबारा शुरू करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर अपना केवाईसी अपडेट करें। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे। साइबर ठग पिछले एक सप्ताह से लगातार इस तरह के मैसेज भेज रहे हैं। साइबर सेल में लगातार इस तरह की शिकायतें पहुंच रही हैं। साइबर सेल के अनुसार, अकेले जबलपुर में ही पिछले एक साल में दो सैकड़ा से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें एटीएमए बैंक प्रâॉड, हैकिंग आदि के मामले हैं। साइबर सेल ने बताया कि साइबर ठग ज्यादातर गुजरात, असम, मुंबई, वेस्ट बंगाल, झारखंड, बिहार और दिल्ली के हैं। साइबर सेल पुलिस ने कहा है कि किसी भी अंजान व्यक्ति का भरोसा नहीं करें। संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ठगों से ऐसे रहें सतर्क……………….
कोई भी व्यक्ति आपकी बताई हुई कीमत में तुरंत तैयार हो जाए, तो उस व्यक्ति पर कभी भरोसा न करें। किसी भी प्रकार का एसएमएस में आया हुआ कोड, ओटीपी या अपने कार्ड का नंबर शेयर न करें। अगर किसी पर शक है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पर्सनल डॉक्यूमेंट्स कभी किसी को न भेजें, जैसे आईडी, आधार कार्ड। अपनी पर्सनल बैंक डीटेल नहीं दें।

Leave a Reply