साप्ताहिक बाजार से धरे गए दो नक्सली

दंतेवाड़ा। कटेकल्याण साप्ताहिक बाजार से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई। इतना ही नहीं, इनके निशानदेही पर बम-बारूद भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी के दौरान पता चला कि कुछ नक्सली बाजार में मौजूद हैं। तब फोर्स ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पुलिस की रेकी करने के साथ बम प्लांट करने आए थे।

गिरफ्तार नक्सलियों में एक चेतना नाट्य मण्डली का अध्यक्ष मड़कम राजू निवासी ग्राम मुनगा और दूसरा तोंगपाल थाना के ग्राम चिकपाल निवासी जनमिलिशिया सदस्य लखमा कवासी है। दोनों के निशानदेही पर ग्राम परचेली के वेट्टी बामन के घर से नक्सली सामग्री बरामद हुई। इसमें टिफिन बम, एक डेटोनेटर वायर, 100 ग्राम बारूद शामिल है।
गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से संगठन के लिए काम कर रहे हैं। लीडरों के कहने से गढ्ढे खोदना, बम लगाना, पुलिस की रेकी करने के साथ बैठक, भोजन की व्यवस्था और हाट बाजार से दैनिक उपयोग का सामान मुहैया कराते थे। गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply