सावन मेंबारिश की जगह तेज धूप, उमस भरी गर्मीने बढ़ायी परेशानी

रांची। झारखंड में मॉनसून के दौरान अब तक औसत से करीब 45 फीसदी कम बारिश हुई है, वहीं सावन के महीने में भी बारिश की जगह तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। 
रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में मॉनसून कमजोर रहा। राज्य में एक-दो स्थानों पर मध्यम दर्जे की वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्ष 16 मिमी तेनुघाट में दर्ज की गयी। वहीं राजधानी रांची का अधितम तापमान में भी 35 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच गया है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि रांची और आसपास के इलाके में अगले तीन-चार दिनों तक सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वषा्र होगी। 25 और 26 जुलाई को दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी।
राज्य में 1 जून से 22 जुलाई तक सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई है। इस दौरान पूरे राज्य में 238 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से इस दौरान 431 मिमी बारिश होती है। सबसे खराब स्थित खूंटी जिले की है,जहां इस वर्ष अब तक समान्य से 67 मिमी कम बारिश हुई है। पाकुड़ में सामान्य से 64 प्रतिशत कम, गोड्डा में 63 प्रतिशत कम, बोकारो में 54, चतरा में 55, रांची में 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

Leave a Reply