सिनेमाहॉल में दिव्यांग इस तरह करेंगे राष्ट्रगान का सम्मान

नई दिल्ली: हाल ही में सरकार ने एक नया नियम लागू किया था कि सिनेमाहॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने पर वहां मौजूद सभी लोगों का खड़ा होना जरूरी है। इस दौरान दिव्यांगों को भी आदर भाव प्रदर्शित करना होगा। गृह मंत्रालय ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें राष्ट्रगान के प्रति आदर प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग तरीके बताए गए हैं। इसमें भी बौद्धिक अक्षम व्यक्तियों को छूट दी गई है।

व्हील चेयर का उपयोग करने वाले व्यक्ति को राष्ट्रगान के दौरान बैठे-बैठे ही सावधान की मुद्रा में आना होगा। दिव्यांग बैसाखी का इस्तेमाल करता है तो राष्ट्रगान के दौरान बिना हिले-डुले सावधान की मुद्रा में स्थिर खड़ा होना होगा। बधिर या सुनने में कठिनाई महसूस करने वाले व्यक्ति सावधान खड़ा होना होगा। उन्हें सूचना देने के लिए स्क्रीन पर संकेत भाषा में जानकारी दी जाए। दृष्टि बाधित या अल्प दृष्टि वाले व्यक्ति को राष्ट्रगान के आदर में उठकर खड़ा होना होगा।

Leave a Reply